सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, चन्नी-सिद्धू ने जॉइन करवाई पार्टी, मोगा से आजमाएंगी भाग्य!: बॉलीवुड के एक्‍टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्‍चर कांग्रेस में हुई शामिल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में हुए शामिल, आगामी विधानसभा चुनाव में मोगा सीट से आजमा सकती है भाग्य, कांग्रेस को ना सिर्फ इसका फायदा होगा मोगा शहरी सीट पर, बल्कि धर्मकोट, निहालसिंह वाला सीटों पर भी पड़ेगा इसका प्रभाव, मालविका मोगा और आसपास के क्षेत्रों में करती है सोशल वर्क,गरीब बच्‍चों को फ्री कोचिंग भी देती हैं मालविका, जरूरतमंद छात्रों को पढ़ाती हैं मुफ्त में अंग्रेजी, सोनू सूद भी कोरोना काल में समाज सेवा के बाद आए थे लाइम लाइट में

सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल
सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल
Google search engine