मोदी बीच में ही बनेंगे राष्ट्रपति, योगी बन जाएंगे पीएम, यूपी देखेगा कोई- टिकैत की सियासी भविष्यवाणी

किसान नेता राकेश टिकैत का धमाकेदार सियासी 'इंटरव्यू', पीएम मोदी, सीएम योगी और उत्तरप्रदेश के सियासी भविष्य को लेकर कही की बड़ी भविष्यवाणी तो भाजपा पर जड़ा चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप, मीडिया पर भी किए जमकर कटाक्ष

'मोदी बनेंगे राष्ट्रपति और योगी प्रधानमंत्री'
'मोदी बनेंगे राष्ट्रपति और योगी प्रधानमंत्री'

Politalks.News/Uttarpradesh. कृषि कानूनों (Farmers Protest) के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सियासी भविष्यवाणी (political forecasting) के रूप में बड़ा तंज कसते हुए टिकैत ने कहा कि, ‘मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी जी बनेंगे प्रधानमंत्री, साथ ही कहा कि यूपी कोई और संभालेगा‘. टिकैत के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. एक तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी दूसरा ये कि यूपी कोई और संभालेगा, आखिर वो कौन होगा जो उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की बागड़ोर संभालने वाला है? साथ ही टिकैत ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक और मीडिया कवरेज पर भी जमकर कटाक्ष किए.

योगी बनेंगे पीएम, यूपी कोई और संभालेगा- टिकैत
जब किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा गया कि, ‘क्या योगी दोबारा सीएम बनेंगे?’ इस पर टिकैत ने कहा, ”अरे प्रधानमंत्री बन जाने दो, क्यों प्रदेश में उलझाओ इनको, प्रधानमंत्री बनना चाहिए इनको, इसे तो (मोदी) बीच में जाना है, ये प्रधानमंत्री बीच में हटेंगे, इनको बनना है राष्ट्रपति, योगी जी बन जाएंगे वहां (पीएम), प्रदेश अपना खाली हो जाए, यहां कोई और देखेगा.” यह पूछे जाने पर कि अभी तो कोविंद राष्ट्रपति हैं? टिकेत ने कहा, ‘ये कितने दिन हैं?’ टिकैत की इस भविष्यवाणी को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती की सरकारों में हुआ जमकर जातिवाद, डराने वाले अब डरे हुए- उमा भारती का तंज

टिकैत बोले- इनको वोट तो मिलेंगे नहीं, चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है बीजेपी

राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘बीजेपी जनता के वोट से तो जीतने नहीं जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी. दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा कि, ‘इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है. ये लोग बेईमानी करेंगे. हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना. जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे. यह हेराभेरी से जीतने की कोशिश करेंगे. यह पक्का है कि जनता की वोट से तो ये जीतेंगे नहीं. जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो…, हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है’

‘घी गरम नहीं है आप घी ज्यादा डालो, मैं सामग्री डालूंगा’

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ हवन करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘भई सरकारी हवन है, कोई भी चला जाओ वहां. अगर हवनकुंड वहां पर है, तो जहां जगह होगी वहीं बैठेगा न कोई‘. जब टिकैत से पूछा गया कि, ‘हवन के वक्त जयंत चौधरी ने कान में क्या कहा?’ इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘वो यह कह रहे थे कि घी गरम नहीं है, आप घी ज्यादा डालो, मैं सामग्री ज्यादा डालूंगा‘.

यह भी पढ़े:राजभर की हुंकार- 10 मार्च को होगा बम-बम, हम दलित हनुमान बनकर जलाएंगे भाजपा की लंका

‘इससे वोट मिलने वाला नहीं’

वहीं पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘कहां था उनकी सुरक्षा का मामला? अगर देश में पीएम की सुरक्षा को खतरा है तो आम आदमी का क्या होगा, इससे वोट मिलने वाला है नहीं’.

‘अब के चुनाव कुछ एंकर लड़ेंगे’

राकेश टिकैत ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि, ‘हम तो नहीं लड़ रहे, अब के चुनाव एंकर लड़ेंगे कुछ. पार्टी बना लो एक प्रेस के लोग’. टिकैत ने कहा कि, ‘जिसकी मौजूदा सरकार है, जनता उसको वोट नहीं देगी’.

Google search engine