दिल्ली के एजुकेशन एम्बेसडर बने सोनू सूद, केजरीवाल की तारीफ में पढ़े कसीदे, चर्चाओं का दौर शुरू: कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने देश के मेंटर कार्यक्रम का बनाया एम्बेस्डर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रहे मौजूद, दिल्ली सरकार शुरू करेगी देश के मेंटर अभियान, मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम ने सोनू सूद के साथ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम शुरू करने का किा ऐलान, आज सोनू सूद पूरे देश के लिए बन गए हैं प्रेरणास्रोत’, केजरीवाल ने कहा- ‘आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो कर रहे हैं सोनू सूद, जो भी सोनू सूद से मांगता है मदद, वे उसकी करते हैं मदद, गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे बहुत कुछ करना हैं चाहते, लेकिन उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं होता’, सोनू सूद ने की दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की तारीफ, कहा- ‘आप बच्चों को अच्छी शिक्षा तो दे देंगे लेकिन कोई होना चाहिए उनको सही दिशा देने वाला, इन बच्चों को गाइड करने की रहेगी कोशिश’, सोनू सूद को एजुकेशन का एम्बेसडर बनाए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर, क्या राजनीति में उतर रहे हैं सोनू सूद, क्या आप जॉइन करने वाले हैं सूद, अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा सोनू सूद ने