मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत नासाज, ट्वीट कर कहा- ‘अब ठीक हूं आपका आशीर्वाद है मेरे साथ’: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज, पहले ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर करवाया चैकअप, फिर SMS अस्पताल में करवाई गई कार्डिक जांच, सीएम गहलोत की हुई CT-NGO, एंजियोग्राफी के बाद सीएम गहलोत की होगी एंजियोप्लास्टी, गहलोत का रखा जा सकता है ICU में, बैड नंबर 8 किया गया है रिजर्व, एक से दो दिन ICU में रहना पड़ सकता है सीएम को यहां, सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, मैं ठीक हूं, जल्द ही स्वस्थ हो जाउंगा, कल से मेरे सीने में हो रहा था दर्द, जांच हो चुकी हैं अब मैं स्वस्थ कर रहा हूं फील, आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं मेरे साथ, मुझे खुशी है कि मैं एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं इलाज’, वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा सीएम गहलोत का इलाज, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी हैं मौजूद, सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी पहुंचे अस्पताल, मुख्यमंत्री गहलोत जूझ रहे हैं कुछ पोस्ट कोविड की समस्याओं से, सीएम यह बात कई बार कह चुके हैं वर्चुअल कार्यक्रमों में, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सीएम गहलोत इसी वजह से नहीं कर पा रहे थे शिरकत, इधर कल रात को बना था CM के दिल्ली जाने का कार्यक्रम, चार्टर को भी स्टैंड बाय रखने के लिए कहा गया था, तबियत नासाज होने के चलते दिल्ली जाने के कार्यक्रम माना जा रहा रद्द, अब स्वास्थ्य सही होने पर ही दिल्ली जाने का बन पाएगा कार्यक्रम