‘छत्तीस’ से 72 में बदली बघेल-सिंहदेव की तनातनी, आज दिल्ली में आलाकमान से मिलेंगे बघेल: बघेल गुट और सिंहदेव गुट में ‘छत्तीस’ का आंकड़ा, छत्तीसगढ़ इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ रहे हैं दिल्ली, बघेल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से करेंगे मुलाकात, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी कर सकते हैं मुलाकात, बघेल के साथ आ सकते हैं उनके समर्थक, सूत्रों ने दी जानकारी- ‘बघेल के समर्थक कहे जाने वाले कई विधायक बृहस्पतिवार रात पहुंच चुके हैं दिल्ली, कुछ विधायक आज पहुंच रहे दिल्ली, बघेल की आलाकमान के सामने शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश, हालांकि बघेल के करीबियों ने इससे किया इनकार, मुख्यमंत्री का सोनिया गांधी और राहुल गांधी में है पूरा विश्वास, शक्ति प्रदर्शन जैसी की नहीं है कोई बात, प्रभारी पीएल पुनिया का बयान- ‘किसी विधायक को नहीं बुलाया गया दिल्ली, विधायक आलाकमान के निर्देशों का पालन करें और रहें अनुशासन’, पिछले दिनों बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी से की थी मुलाकात, बघेल पहले ही कह चुके दो बार, ‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आदेश से वह इस पद पर हुए थे आसीन और उनके कहने पर तत्काल इस पद को देंगे त्याग’, छत्तीसगढ़ में दिसंबर, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बीच रिश्ते नहीं है सहज, सिंहदेव के समर्थकों का कहना- ‘ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री को लेकर बनी थी सहमति और ऐसे में अब सिंहदेव को बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री’, सियासी कलह पर आज की मुलाकात मानी जा रही है अहम