सोनिया से पहले चरण की पूछताछ हुई खत्म, ED दफ्तर से निकली गांधी, 25 को फिर होगी पेशी: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पहले चरण की पूछताछ हुई खत्म, प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया आज की पूछताछ पूरी कर ली है, पहले दिन सोनिया से ED ने करीब 2 घंटे तक की पूछताछ, पहले दिन की पूछताछ के खत्म होने के बाद ED दफ्तर से निकली सोनिया गांधी पहुंची अपने आवास, अब सोनिया गांधी से 25 जुलाई को होगी आगे के चरणों की पूछताछ, अगले चरणों में सोनिया गांधी से ED कर सकता है कई अहम सवालों को लेकर पूछताछ, ईडी सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सोनिया गांधी से दस जनपथ पर हुई बैठक को लेकर भी पूछे सवाल, साथ ही उनसे पुछा गया कि यंग इंडिया बनाने का आइडिया किसका था? आरंभिक बैठक कहां हुई और आप कितनी बैठकों में शामिल हुई थी? क्या इसकी कोई बैठक 10 जनपथ पर भी हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से ही पूर्व निर्धारित था क्योंकि यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हो?