सोनिया गांधी ने यात्रा के बीच से वेणुगोपाल को किया तलब, मुख्यमंत्री गहलोत भी कल जाएंगे दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी हुई तेज, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को सोनिया गांधी ने अचानक किया दिल्ली तलब, संगठन को लेकर हो रही एक अहम बैठक के लिए सोनिया ने वेणुगोपाल को फौरन दिल्ली पहुंचने के दिए निर्देश, इसके साथ ही कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी दिल्ली जाने का है कार्यक्रम, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद शशि थरूर के नाम चल रहे हैं सबसे प्राथमिकता पर, लेकिन दोनों दिग्गजों के बीच अगर हुआ मुकाबला तो सीएम गहलोत का पार्टी अध्यक्ष के लिए जीत हासिल करना माना जा रहा है तय, ऐसे में सवाल यह कि फिर कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री? दूसरी तरफ सचिन पायलट के भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए कोचीन जाने की खबर आई थी सामने, हालांकि अपुष्ट सूत्रों का मानना पायलट भी अभी हैं दिल्ली में ही, ऐसे में राजस्थान कि सियासत के लिए आने वाले दिन हैं अत्यंत महत्वपूर्ण

img 20220920 190115
img 20220920 190115

Leave a Reply