यूक्रेन में फंसे हैं किसी के बेटे और बेटियां, सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने से नहीं होगा कुछ- ओवैसी: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज चौथा दिन, वहीं युद्ध के बीच फंसे भारतियों नागरिकों से मारपीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद केंद्र सरकार आई विपक्षी दलों के निशाने पर, राहुल गांधी के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ‘भाजपा सरकार को संजीदगी के साथ आना चाहिए पेश, वहां किसी के बेटे बेटियां हैं, ऐसे में सरकार द्वारा सिर्फ एडवाइजरी जारी करने से कुछ नहीं होगा, आपने अपने स्टाफ को तो निकलवा लिया लेकिन जिस तरह का बर्ताव बच्चो के साथ किया जा रहा है वह देखा नहीं जा सकता, यूक्रेन में फंसे बच्चे हैं बहुत ज्यादा परेशान, फंसे हुए भारतियों को निकालना है सरकार की पहली जिम्मेदारी, जब देश में थी पीएम गुजराल की सरकार, तब उन्होंने इराक में जंग शुरू होने से पहले ही 1 लाख 70 हजार भारतीय को निकाल लिया था, लेकिन यहां तो संख्या हजारों में ही है उन्हें तो निकालो’