मैं आशा करता हूं कि यूक्रेन में फंसे हमारे सभी भारतीय जल्द सुरक्षित वापस लौटेंगे देश- सीएम गहलोत: यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों की सकुशल वापसी को लेकर गहलोत सरकार एक्शन में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूक्रेन में फंसे लोगों से खुद कर रहे हैं बात, इसको लेकर सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘कल शाम को फोन पर बात होने के बाद यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास के डिफेंस अटैची कोमोडोर संजय देशमुख ने वहां फंसे विद्यार्थियों से की मुलाकात, उन्होंने अवगत करवाया कि युद्ध के कारण परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है इसलिए इन विद्यार्थियों को निकालने में लग रहा है अतिरिक्त समय, भारतीय दूतावास जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों को वहां से निकालने का कर रहा है प्रयास, इसके लिए ट्रेन के इंतजाम भी हैं किए जा रहे, मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी भारतीय लौट आएंगे सुरक्षित देश वापस, कल देर रात यूक्रेन के खारकीव में फंसे अजमेर के किशोर गुरनानी से भी फोन पर हुई बात, उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण वहां परिस्थितियां हैं थोड़ी जटिल पर वो अपने परिवार के साथ हैं सकुशल, आशा करता हूं कि किशोर सपरिवार जल्दी ही सुरक्षित लौटेंगे भारत’, राजस्थान की गहलोत सरकार प्रवासी राजस्थानियों को घर तक पहुंचने का उठा रही है खर्चा