अति उत्साह में SDM को किसी ने बंद कर दिया, FIR हुई तो दे दिया इस्तीफा, करेंगे समझाइश- घोघरा पर गहलोत: डूंगरपुर विधायक द्वारा अधिकारियों को बंद करने की घटना को सीएम गहलोत ने दिया अति उत्साह का नाम देकर किया गणेश घोघरा का बचाव, पीसीसी में पत्रकारों से वार्ता में बोले गहलोत- – ‘नौजवान साथी है हमारा वो, भावुक आदमी है, अपनी जनता के लिए करता है संघर्ष, उनकी करनी चाहिए तारीफ, जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएगा वहीं तो मन जीतेगा, डूंगरपुर में घटना दूसरी हो गई और अति उत्साह में SDM को किसी ने कर दिया बंद, अब राजस्थान में कानून का राज रहना चाहिए इसीलिए दर्ज हो गई FIR, गणेश घोघरा को खुद पर और कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज होने के कारण हुआ होगा फील, इसी कारण जोश में इस्तीफा देने की बात घोघरा ने ककह दी होगी, उनकी समझाइश करेंगे, वह नौजवान साथी हैं, अच्छे व्यक्ति हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि बन जाएगी नॉर्मल स्थिति, आपका मुख्यमंत्री है गांधीवादी नेता तो एसडीएम को बंद करने वाला काम तो गांधीवादी है नहीं, अति उत्साह में कोई कार्रवाई कार्यकर्ताओं ने कर ली होगी

हमारा नौजवान साथी भावुक है, समझा लेंगे- गहलोत
हमारा नौजवान साथी भावुक है, समझा लेंगे- गहलोत

Leave a Reply