लालू की बेटी मीसा भारती संभालेगी RJD की कमान! जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ का बड़ा दावा: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने किया बड़ा दावा, RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद दानिश रिजवान ने किया दावा- ‘आने वाले समय में मीसा भारती संभालेंगी आरजेडी की कमान’, दानिश रिजवान से जब पूछा गया सवाल कि क्या मीसा भारती आरजेडी का कमान संभालेंगी? तो इसका जवाब देते हुए बोले रिजवान- ‘एकदम… कम से कम एक पढ़े-लिखे विपक्ष से तो होगा सामना, डॉक्टर हैं वो, बिहार की उन्हें सूझबूझ है, तेजस्वी यादव घूम-घूम कर कहते हैं कि पिता जी ने गलती की माफ कर दीजिए, लेकिन मीसा भारती कम से कम माफी तो नहीं मागेंगी, वो पढ़ी लिखी महिला हैं हम उनका करते हैं स्वागत’

लालू की बेटी मीसा भारती संभालेगी RJD की कमान!
लालू की बेटी मीसा भारती संभालेगी RJD की कमान!

Leave a Reply