कश्मीर में लगातार सैनिक मर रहे हैं और मोदी सरकार भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच खिला रही है- ओवैसी: AIMIM सुप्रीमो और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मैच पर उठाए सवाल, ओवैसी ने कहा- ‘एक ओर जम्मू और कश्मीर में 9 जवान शहीद हो गए और दूसरी ओर मोदी सरकार 24 अक्टूबर को क्रिकेट मैच खिला रही है,’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा- ‘क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है, अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है, कश्मीर में टारगेटेड किलिंग हो रही है, हथियार आ रहे हैं. इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? अमित शाह क्या कर रहे हैं? 370 हटाने के बाद कहा था कि कश्मीर में सब खत्म हो गया, लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ है, सीमापार से आतंकवादी आ रहे हैं, आपने कौन सा सीजफायर किया’

1435 newsthumb
1435 newsthumb
Google search engine