तो क्या मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की बाट जोह रहे नेताओं की मुराद भी होगी पूरी?: लगभग 2 महीने चलने वाला ‘सियासी क्वारेंटाइन’ 17 दिन में हुआ पूरा, राज्यपाल कलराज मिश्र की पुस्तक का विमोचन और जन्मदिन की बधाई देने कल क्वारेंटाइन से बाहर निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट खेमे के दबाव के बाद बीती 14 जून को खुद के होम आइसोलेशन का एलान कर दिया था सीएम गहलोत ने, उस समय हुई एक पीसी के दौरान सीएम गहलोत ने कहा था- पोस्ट कोविड की परेशानियों की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने की नहीं दी है सलाह, लिहाजा एक-दो महीने चिकित्सकों की सलाह की करेंगे पालना, लेकिन बीते दिन राजभवन जाने के लिए सीएम गहलोत ने खत्म कर दिया अपना यह सियासी होम क्वॉरेंटाइन, गुरुवार को दिनभर चला सियासी अटकलों का दौर, कांग्रेस के विधायकों और नेताओं में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक युक्तियों की मरी हुई उम्मीद फिर से जाग उठी, माना जा रहा है कि होम क्वॉरेंटाइन खत्म होने के बाद सीएम गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा के लिए जा सकते हैं दिल्ली, लेकिन यह है तभी सम्भव जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाकई हो ऐसा करने की इच्छा

fb img 1625200253318
fb img 1625200253318

Leave a Reply