फोन टैपिंग मामले में हाथी-कुत्ते और भगौड़े वाली बयानबाजी के बाद अब हुई बजरंगबली की एंट्री: फोन टैपिंग मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दर्ज एफआईआर के महेश जोशी को मिले नोटिस से गरमाई सियासित लगातार जारी, पिछले दिनों हुई भगौड़े और हाथी-कुत्ते वाली सियासी बयानबाजी के बाद अब मामले में हुई बजरंग बली की एंट्री, जोशी समर्थकों ने गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर किया हनुमान चालीसा का पाठ, केन्द्र की मोदी सरकार और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के लिए की गई सद्बुद्धि की कामना, शहीद स्मारक पर हुए आयोजन में 200 लोगों ने एक साथ 5 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ, खास बात यह कि इस सद्बुद्धि यज्ञ और हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में मुस्लिम समुदाय से भी कई महिला-पुरुष हुए शामिल, इन लोगों ने भी हनुमान चालीस का पाठ कर केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि की कामना की, आयोजकों ने कहा- गजेन्द्र सिंह शेखावत के इशारे पर राजनीतिक द्वेषता के चलते दिया गया है जोशी को नोटिस, इस तरह केन्द्र सरकार राज्य सरकार पर बनाना चाहती है दबाव

img 20210623 165456
img 20210623 165456
Google search engine