‘तो क्या पूनियां-राठौड़ ने दिल्ली में की थी डॉ किरोडी से मुलाकात- कोरोना ने खोली पोल’ – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट भी आई नेगेटिव रिपोर्ट, पिछले दिनों राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा से की थी पूनिया-राठौड़ ने मुलाकात, सम्भवतया दिल्ली में हुई थी तीनों की मुलाकात, जबकि सतीश पूनियां ने दिल्ली जाने की बात से किया था इनकार, तो फिर कहां हुई पूनियां-राठौड़ की किरोडी मीणा से मुलाकात, फिलहाल डॉ किरोड़ी मीणा कोरोना पॉजिटिव का करवा रहे हैं उपचार, डॉ मीणा दूसरी रिपोर्ट आई है नेगेटिव

Img 20200726 164019
Img 20200726 164019
Google search engine