लखीमपुर कांड को SIT ने माना सोची समझी साजिश, आशीष मिश्रा समेत 14 पर चलेगा अब हत्या का केस: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में आया नया मोड़, एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना थी एक सोची समझी साजिश, एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह अब चलेगा हत्या का केस, आज आरोपियों की कोर्ट में होनी है पेशी, लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर जांच के बाद बदली गई धाराएं, सभी आरोपियों पर जानबूझकर प्लानिंग करके अपराध करने का है आरोप, एसआईटी ने IPC की धाराओं 279, 338, 304 A को हटाकर लगाई गई हैं 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149, 3/25/30 धाराएं, इसी साल तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से दिया था कुचल

लखीमपुर कांड को SIT ने माना सोची समझी साजिश
लखीमपुर कांड को SIT ने माना सोची समझी साजिश
Google search engine