PM मोदी देर रात निकले बनारस की गलियों में, विश्वनाथ कॉरिडोर-रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का लिया जायजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात बनारस की सड़कों पर निकले और विकास कार्यों का लिया जायजा, देर रात करीब 12:30 बजे पीएम मोदी संत रविदास घाट से पहुंचे गोदौलिया चौराहा, यहां से पीएम विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए निकल गए, यहां उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति देखी, इसके बाद पीएम रेलवे स्टेशन और आखिरी में रात्रि विश्राम के लिए गेस्ट हाउस चले गए, जायजे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे उनके साथ, प्रधानमंत्री मोदी ने इस निरीक्षण की ट्वीट कर दी जानकारी, मोदी ने लिखा- ‘काशी में अहम विकास कार्यों का किया मुआयना, यह हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर को दिया जाए सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, हम रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने और सफाई, आधुनिक सुविधाओं और यात्रियों की सुविधानुसार रेलवे स्टेशन बनाने के लिए लगातार कर रहे हैं काम’