तेलंगाना से भी जुड़े हैं सिसोदिया के तार, होटल में हुई थी डील- बीजेपी सांसद के निशाने पर आप: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति देश की राजधानी में सियासत गर्म, शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर की छापेमारी, इसे लेकर बीजेपी ने खोल रखा हैं आम आमदी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा- ‘तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं शराब माफियाओं के तार, उन्होंने कौन सा होटल बुक किया, किस रेस्ट्रोरेंट्स में मनीष सिसोदिया ने डील की यह सब आएगा सबके सामने, इसमें 10-15 प्राइवेट खिलाड़ी हैं, कुछ सरकारी लोग और सिसोदिया खुद भी हैं इसमें शामिल, 8 साल में ना कोई नया अस्पताल बना, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया, दसवीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से भी दिल्ली रही बाहर, दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा कहां लगाया अरविंद जी? सत्येंद्र जैन ने तो बोल दिया है मेरी याददास्त चली गयी है, क्या अब शिक्षामंत्री/शराबमंत्री भी यही कहेगा? मैंने बता देता हूँ की जल्द ही तीसरा चोर (अरविंद केजरीवाल) भी होने वाला हैं गिरफ्तार’

बीजेपी सांसद के निशाने पर आप
बीजेपी सांसद के निशाने पर आप

Leave a Reply