सूखे की जानकारी लेने जा रहे नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, ये हैं वजह: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार में मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में अनुमान से 64 फीसदी कम हुई है बारिश, इसके चलते बिहार के ज्यादातर जिलों में है सूखे की स्थिति, उस सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से हुए रवाना तो रास्ते में ही उनके हेलीकॉप्टर की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, दरअसल खराब मौसम के चलते नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग, इसके बाद गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से हो गए सीएम रवाना, राज्य में कम वर्षा के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने डीजल चालित पंपसेट से पटवन के लिए की है डीजल अनुदान की व्यवस्था, किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर प्रति लीटर 60 रुपये के अनुदान देने का था प्रावधान, जिसमें अब कर दी गई है बढ़ोत्तरी, अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल अनुदान को 60 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रुपये करने की दी गई थी स्वीकृति

नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply