इस्तीफे के बाद ‘पेशी’ पर AICC पहुंचे सिद्धू, वेणुगोपाल के साथ जारी बैठक में होगा भविष्य का फैसला: पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू, AICC में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के चैंबर में हो रही मीटिंग, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी हैं मौजूद, सूत्रों का दावा- सिद्धू के रवैये से गांधी परिवार में हैं नाराजगी, चन्नी सरकार द्वारा नियुक्तियों को लेकर नाराज होकर सिद्धू ने दिया था इस्तीफा, इस मुलाकात से पहले भी सिद्धू ने कहा था कि, ‘नहीं करेंगे कोई भी समझौता’, अब आज की मीटिंग में तय होगा सिद्धू का पंजाब कांग्रेस में रोल, क्या सिद्धू समझौता कर बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, या जल्द ही पंजाब कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, इसको लेकर मीटिंग मानी जा रही है अहम, उधर पंजाब में भी हुई बड़ी सियासी मुलाकात, सीएम चन्नी नाराज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने पहुंचे उनके फार्म हाउस, दोनों के बीच के मुलाकात का एजेंडा नहीं हुआ है आउट

इस्तीफे के बाद 'पेशी' पर AICC पहुंचे सिद्धू(FILE PHOTO)
इस्तीफे के बाद 'पेशी' पर AICC पहुंचे सिद्धू(FILE PHOTO)
Google search engine