‘सिद्धू है मिस गाइडेड मिसाइल, पंजाब को नहीं है अभिनय करने वाले की जरुरत’- बादल: पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अंतरकलह जारी, अंतरकलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में की प्रियंका गांधी से मुलाकात, तो वहीं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने साधा सिद्धू पर निशाना, कहा- नवजोत सिंह सिद्धू एक गुमराह मिसाइल है जो नहीं है नियंत्रण में, यह मिसाइल खुद सहित किसी भी दिशा में कर सकती है हिट, वहीं पंजाब को नहीं है अभिनय करने वाले की जरुरत, बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की है जरूरत’
RELATED ARTICLES