‘संस्थाओं और व्यक्तियों का चरित्र हनन गहलोत सरकार का मुख्य एजेंडा’- सतीश पूनियां: ACB की एफआईआर में RSS प्रचारक का नाम आने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की पहली प्रतिक्रिया- ‘हमारे राज्य के राजनीतिक सद्भाव की होती थी चर्चा, अब इसका स्थान विद्वेष, प्रतिशोध और सियासी षड्यंत्रों ने लिया, संस्थाओं और व्यक्तियों का चरित्र हनन है इनका मुख्य एजेंडा, देश का नेतृत्व, राज्य की जनता और कार्यकर्ता देख रहे हैं सब, पार्टी पूरी मज़बूती से हर चुनौती का करेगी सामना’, राजाराम गुर्जर और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि के बीच लेनदेन की बातचीत के वीडियो पर दिया बयान, पूरे घटनाक्रम 24 घंटे बीत जाने के बाद आई है पूनियां की प्रतिक्रिया, सतीश पूनियां ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए RSS प्रचारक निंबाराम और सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का किया बचाव, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी किया बचाव- ‘संघ को बदनाम करने के लिए एसीबी को बनाया गया है मोहरा’, राजस्थान में पहली बार एसीबी ने भ्रष्टाचार के किसी मामले में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पर मामला किया है दर्ज
RELATED ARTICLES