जेल में हुआ शूटआउट, मुख्तार अंसारी के करीबी को गोलियों से भूना, हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जेल के अंदर ताबड़तोड़ चली गोलियां, इस गोलीकांड में तीन लोगों के मौत की है खबर, मिली जानकरी के अनुसार जेल में निरुद्ध अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने वहीं बंद मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली और मुकीम उर्फ काला पर कट्टे से चला दी गोली, इस हमले में दोनों की मौके पर ही हो गई मौत, इसके बाद अंशुल दीक्षित में पांच अन्य कैदियों को ले लिया अपनी गिरफ्त में, बकौल पुलिस अंशुल को वार्निंग देने के बाद भी जब उसने नहीं डाले हथियार, तो पुलिस ने उसको भी गोलियों से कर दिया ढेर, मुकीम काला पश्चिम यूपी का बताया जा रहा है बड़ा बदमाश, मारा गया मेराजुद्दीन बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी का था करीबी,20 मार्च 2021 को वाराणसी जेल से चित्रकूट जेल में हुआ था उसका ट्रांसफर, जबकि मुकीम काला 7 मई 2021 को चित्रकूट जेल आया था, तो वहीं अंशू दीक्षित 8 दिसंबर 2019 से था चित्रकूट जेल में था, गोलीकांड की यह वारदात है आज सुबह 10 बजे की, अब जेल प्रशासन पर उठ रहे सवाल, आखिर जेल में अंशुल दीक्षित तक कैसे पहुंचा कट्टा और असलाह, वहीं अब माफिया डॉन व विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर भी जताया जा रहा संशय

2021 5image 13 31 17128618240 ll
2021 5image 13 31 17128618240 ll
Google search engine