आलोचना करने के एक दिन बाद ही बदले अनुपम खेर के सुर, बोले- गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं…: कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर ने देशभर में मचाई हुई है तबाही, भारत की इस स्थिती को लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने की तहजीबमोदी सरकार की आलोचना, लेकिन अब एक दिन बाद ही बदले अनुपम खेर के सुर, मोदी सरकार की तारीफों के अक्सर पुल बांधने वाले अनुपम खेर ने गलती पर किया डैमेज कंट्रोल, अब अनुपम खेर ने आज ट्वीट में लिखा- गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है, इस ट्वीट को अनपुम खेर के पिछले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, बुधवार को अनुपम खेर ने कहा- ‘कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना है जरूरी, इमेज बनाने के अलावा जिंदगी में और भी है बहुत कुछ,’ एनडीटीवी के साथ एक खास बातचीत में अनुपम खेर ने कहा था- उन्हें लगता है कि मोदी सरकार कोरोना संकट का प्रबंधन करने में ‘फिसल’ गई है