गहलोत सरकार को झटका, रोडवेजकर्मियों ने ठुकराई अपील, 27 अक्टूबर को होगी हड़ताल, RAS परीक्षा पर संकट: राजस्थान रोडवेजकर्मियों ने ठुकराई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 27 अक्टूबर को प्रस्तावित चक्काजाम हड़ताल को वापस लेने की अपील, हालांकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया चल रहे परिलाभों के एकमुश्त भुगतान की मांग मानी गहलोत सरकार ने, लेकिन रोडवेज संयुक्त मोर्चे के संयोजक एमएल यादव ने बताया- ‘भले ही सरकार ने लिया हो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एकमुश्त भुगतान का फैसला, लेकिन इसमें भी सरकार केवल 200 करोड़ की ही कर रही है मदद, शेष 260 करोड़ की व्यवस्था रोडवेज को करनी होगी लोन लेकर और जिसका भार भी आएगा रोडवेज पर ही, वहीं 7वां वेतन आयोग, नई बसें, नई भर्ती और अन्य मांगों को लेकर सरकार ने नहीं की कोई चर्चा, ऐसे में हम हड़ताल का फैसला नहीं लेंगे वापस,’ वहीं रोडवेज में प्रस्तावित हड़ताल के दिन प्रदेश में होने जा रही है आरएएस-प्री परीक्षा, करीब 8 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेने जा रहे है इस परीक्षा में, इसी बीच सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को फ्री में सफर करने की भी दे दी ही छूट, ऐसे में अगर इस दिन रोडवेज में होती है हड़ताल, तो इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का परिवहन सरकार के सामने बना चुनौती

img 20211019 wa0205
img 20211019 wa0205

Leave a Reply