भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री के विमान में सवार हुए पायलट, साथ में थे दो केन्द्रीय और यूपी सरकार के मंत्री: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी के निधन पर शोक जताने पहुंच रहे राजनीतिक दिग्गज, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी पहुंचे जोधपुर, गजेन्द्र शेखावत की माताजी मोहन कंवर के चित्र पर की पुष्पांजलि, जिस विमान दिल्ली से पहुंचे जोधपुर उस विमान के कप्तान की भूमिका में भी थे रूडी, एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया हवाई जहाज, इस विमान के सवार थे पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट, केन्द्रीय भारी मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और योगी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ‘पूरे देश में मैं अकेला हूं सांसद, जो कप्तानी करके इस तरह कई बार दिखता हूं पायलट की भूमिका में’
RELATED ARTICLES