प्रियंका के दौरे के दिन गोवा में कांग्रेस को झटका, कई कांग्रेसियों ने दिए इस्तीफे, लगाए ये गंभीर आरोप: गोवा में कांग्रेस एक बार फिर से लगा झटका, पोरवोरिम विधानसभा सीट के कई नेताओं ने दिए इस्तीफे, आज ही प्रियंका गांधी जा रही है गोवा के दौरे पर, इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप- ‘कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर नहीं दिख रही है सीरियस, कुछ नेताओं के एटिट्यूड से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने को लेकर नहीं है गंभीर, अब तक पार्टी ने कोई तैयारी भी नहीं की है शुरू’, दक्षिण गोवा के सीनियर नेता मोरेनो रेबेलो ने भी कांग्रेस से दिया इस्तीफा, रेबेलो ने लिखा पत्र- ‘मौजूदा विधायक एलेक्सियो रेगिनाल्डो को एक बार फिर से टिकट दिए जाने से हैं निराश’, पिछले दिनों ही कांग्रेस के नेता रहे पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरियो ने कई नेताओं के साथ थामा था टीएमसी का दामन, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी चुनावी राज्य में लगातार ठोक रही है ताल, भाजपा नजर आ रही है संगठित