अखिलेश का हमला- BJP झूठे वादों की महारथी, योगी सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जानता पार्टी को बताया झूठे वादों की महारथी, यादव का बयान-‘उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से बौखला गई है भाजपा, बीजेपी सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में है शून्य, उसे झूठे वादों में हासिल है महारत, मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति हो गई है परिचित, जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी है मालूम, 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के आक्रोश और अपनी हार से डर हुई बीजेपी में है बौखलाहट की स्थिति, बीजेपी के राज में कोई नहीं है सुरक्षित, प्रशासन पूरी तरह है पंगु, महिलाएं हैं असुरक्षित, राजधानी लखनऊ में भी अपराधी है बेफिक्र, जनता 2022 के चुनाव में बीजेपी को देगी करारा जवाब’, अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हैं हमलावर

अखिलेश का बड़ा हमला
अखिलेश का बड़ा हमला
Google search engine