पायलट की प्रभारी माकन से मुलाकात, ‘महंगाई हटाओ’ महारैली की तैयारियों को लेकर हुई अहम चर्चा: 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ’ महारैली की तैयारियों में पार्टी ने झौंकी ताकत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जयपुर में डाला हुआ है डेरा, लगातार बैठकों और मीटिंगों का दौर है जारी, महारैली की तैयारियों को लेकर आज हुई अहम मुलाकात, पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने प्रभारी माकन से की मुलाकात, इस दौरान महारैली की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा, इस मुलाकात का फोटो भी सचिन पायलट ने ट्विटर पर किया है पोस्ट, जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने का किया जा रहा है दावा, जयपुर के आसपास से सबसे ज्यादा भीड़ आने की है संभावना, जयपुर के पड़ोसी जिले टोंक से विधायक हैं सचिन पायलट, टोंक से बड़ी संख्या में लोग आएंगे इस रैली में, साथ ही अहम सियासी मुद्दों पर भी हुई दोनों दिग्गजों में चर्चा, संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी हुई चर्चा