Politalks.News/Madhyapradesh. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ‘महाराज’ (Maharaj) का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने नए बन रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) के ग्राउंड को चेक करने के लिए दौड़ लगाई. अपने नेता को दौड़ता देख उत्साह में उनके साथ समर्थकों ने दौड़ लगा दी. लेकिन यहां ज्यादा जोश दिखाने के चक्कर में कुछ समर्थक धड़ाम से जमीन पर भी गिर पड़े. इनमें सिंधिया समर्थक और प्रॉपर्टी व्यवसायी संजय शर्मा भी रहे. अपने सिपहसालारों को औंधे मुंह गिरता देख सिंधिया खिलखिलाकर हंसे और रुककर उन्हें उठाने की बजाय दौड़ते हुए आगे निकल गए. ‘महाराज’ ने यहां क्रिकेट का बल्ला भी थामा और जमकर चौके छक्के लगाए. स्टेडियम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘महाराज को भागने का पुराना अनुभव है. उन्हें कौन हरा सकता है? अपनों को गिराने में तो ये माहिर हैं’.
अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के कार्य के प्रगति हाल जानने पहुंचे थे सिंधिया
ये सारा घटनाक्रम गुरुवार को ग्वालियर के शंकरपुर में बन रहे नए अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के समय का है. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया है. इस दौरान सिंधिया यहां अभी तक किए गए कार्यों से संतुष्ट नजर आए. सिंधिया ने कहा है कि, ‘ग्वालियर हमेशा से तेज टर्फ विकेट और आउट फील्ड के लिए जाना जाता रहा है. यहां की भी विकेट ऐसी ही है. यहां बड़े स्कोर बनेंगे और दर्शक उसका लुत्फ लेंगे. जनवरी 2023 तक यह क्रिकेट स्टेडियम अन्तरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार हो जाएगा’.
यह भी पढ़ें- मेघालय में अर्श से फर्श पर आई कांग्रेस! गारो हिल्स की ट्राइबल काउंसिल के 11 सदस्य TMC में शामिल
दौड़ में सिंधिया ने मारी बाजी, आगे निकलने की होड़ में गिरे समर्थक
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट मैदान को देखकर संतुष्टि जताई. सिंधिया ने मैदान को चैक करने के लिए रनिंग भी की. अपने नेता सिंधिया को दौड़ता देख उनके समर्थक नेता भी पीछे भागने लगे, लेकिन महलगांव निवासी सिंधिया समर्थक नेता संजय शर्मा ने सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश की जिसमें वे नाकाम रहे और औंधे मुंह गिर पड़े. संजय शर्मा के साथ ही कई अन्य समर्थक भी एक के बाद एक गिर पड़े.
‘पिता जी का सपना हो रहा है साकार’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कहा कि, ‘यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मेरे पिताजी का बहुत पुराना सपना था. वो लंबे समय से इसको लेकर कोशिश करते रहे थे. उनका सपना अब तेज गति से साकार होता जा रहा है. स्टेडियम का करीब 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम अगले साल दिसंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा. जनवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पूरी तरह तैयार होगा. आपको बता दें कि 2023 में ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इस दौरान सिंधिया ने उम्मीद जताई कि, ‘जनवरी 2023 में जब अंतरराष्ट्रीय मैंच आवंटित होंगे तब ग्वालियर की बारी आएगी तो इस नए ग्राउंड में मैच कराया जाएगा’.
यह भी पढें- ‘बच्चे को लग जाएगी सर…’ गोद में बच्चा लिए शख्स को बेरहमी से पीटने वाली ‘योगी पुलिस’ पर बरसे वरुण
‘महाराज’ ने की जोरदार बल्लेबाजी
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने क्रिकेट बैट हाथ में थामा और पिच का भी हाल जाना. सिंधिया को प्रदेश के जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित कई अन्य नेताओं ने बॉलिंग की और सिंधिया ने एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह उनकी गेंदों पर चौके लगाए. इस दौरान भी सिंधिया के समर्थक तालियां बजाते दिखे.