बागियों पर फूटा शिवसेना का गुस्सा, शिवसैनिकों ने शिंदे की तस्वीर पर फेंकी कालिख, लगे हाय हाय के नारे: महाराष्ट्र की सियासत में मचा घमासान नहीं ले रहे थमने का नाम, सड़कों पर दिखने लगा अब संग्राम, शिवसेना से बागी हुए विधायकों का अब महाराष्ट्र में होने लगा विरोध, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में उतरे शिवसैनिकों ने बागी एकनाथ शिंदे के समर्थन में लगे पोस्टरों पर फेंकी काली स्याही और अंडे, साथ ही शिंदे के खिलाफ लगाए नारे, तो वहीं बागी विधायक मंगेश कुड़ालकर के कार्यालय में शिवसैनिकों ने की जमकर तोड़फोड़, कुंडालकर है कुर्ला से शिवसेना विधायक, वहीं चांदिवली में भी शिवसैनिकों ने बागी विधायक दिलीप लांडे के बैनर को फाड़ा और लगाए नारे, सियासी संग्राम के बीच ठाकरे सरकार को बचाने के लिए मातोश्री पर चल रही है बैठक, NCP प्रमुख शरद पवार, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल पहुंचे मातोश्री, वहीं महाराष्ट्र पुलिस चीफ़ ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस स्टेशन को हाई अलर्ट पर रहने के दिए आदेश

महाराष्ट्र में उग्र हुआ सियासी संग्राम
महाराष्ट्र में उग्र हुआ सियासी संग्राम
Google search engine

Leave a Reply