मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान- अपने राज्य के किसानों का पूरा धान खरीदूंगा, लेकिन दूसरे राज्यों से कोई घुसा तो उसे ठीक भी कर दूंगा: एक तरफ केन्द्र सरकार का दावा की किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेगा, दूसरी तरफ एमपी के नसरुल्लागंज में हुई किसानों की एक सभा में बोले शिवराज सिंह- मप्र के किसानों के धान का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी, लेकिन बाहर वाला फसल लाकर मध्य प्रदेश में बेचने का प्रयास करेगा तो उसे भिजवाया जाएगा जेल, और जिस ट्रक में लाया जाएगा धान उसे भी किया जाएगा जब्त,’ शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि- ‘आसपास के राज्यों से कोई फसल लाकर बेचने का प्रयास न करे,’ इस दौरान शिवराज ने किसान कल्याण निधि योजना के तहत 5 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए किए ट्रांसफर
RELATED ARTICLES