शिवपाल यादव ने की मुख्यमंत्री योगी से लंबी मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने पकड़ा जोर: आज ही लखनऊ पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सबसे पहले विधानसभा में ली विधायक की शपथ, इसके बाद सीधे जाकर की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, योगी और शिवपाल के बीच हुई करीब 20 मिनिट की मुलाकात के तुरंत बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे सीएम योगी से मिलने, इस बड़े सियासी घटनाक्रम के बाद सियासी अटकलों का बाजार हुआ गर्म, बहु अपर्णा यादव की राह पर चलकर शिवपाल भी जल्द हो सकते हैं भाजपा में शामिल, सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए शिवपाल की अखिलेश यादव नही करते हैं कोई कदर, हालांकि बीजेपी में जाने के सवाल पर बोले शिवपाल- ‘अभी केवल ली है विधायक की शपथ, इससे ज्यादा अभी नहीं कह सकते कुछ भी,’ माना जा रहा यूपी में जल्द देखने को मिलेगा बड़ा सियासी घटनाक्रम

img 20220330 wa0288
img 20220330 wa0288
Google search engine