सपा से गठबंधन को शिवपाल ने बताया ‘प्राथमिकता’, बोले- नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ, करेंगे प्रचार भी: उत्तरप्रदेश चुनाव का तेज होता घमासान, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची कानपुर देहात, पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान- देश गुजर रहा है संकट के दौर से, अब 2022 में है यूपी में चुनाव, जो समान विचारधारा की हैं पार्टियां और जो पार्टी है सेकुलर, हम उनसे गठबंधन की कर रहे हैं बात, गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी है हमारी प्राथमिकता, अगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन होगा तो सबको जल्द पता लग जाएगा’, शिवपाल यादव ने कहा- ‘नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं हमारे साथ, उनका आशीर्वाद हमारे साथ और वह करेंगे हमारा प्रचार भी, 2022 में जहां होगी प्रसपा वहीं बनेगी सरकार’