अंसारी परिवार की सपा की एंट्री पर शिवपाल ने उठाए सवाल- ‘अखिलेश की कभी ना, कभी हां क्यों’: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में बयानबाजी, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की बड़ी नसीहत, बोले- ‘माफिया के लिए ना खोलें समाजवादी पार्टी के दरवाजे’, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्‍थापक शिवपाल यादव ने कहा- ‘माफिया के परिवार के सदस्‍य भी नहीं लिए जाने चाहिए पार्टी में’, शिवपाल ने किया दावा जब वह समाजवादी पार्टी के थे प्रदेश अध्‍यक्ष, ऐसे लोगों को कभी भी पार्टी में आने की नहीं दी गई इजाजत, कोई माफिया हमारे पास नहीं फटकने पाया, हमने मुख्‍तार अंसारी को भी नहीं दिया भाव’ अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से मतभेदों के चलते छोड़ दी थी पार्टी, शिवपाल ने बना ली है अपनी खुद की पार्टी, शिवपाल सिंह यादव ने बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने पर उठाए हैं सवाल, शिवपाल ने कहा- ‘मैंने सिबगतुल्लाह अंसारी और अफजाल अंसारी को सपा में था लिया लेकिन बाद में उन्‍हें छोड़नी पड़ी पार्टी, अखिलेश यादव खुद 2016 में दोनों को पार्टी में लिए जाने के थे खिलाफ’, हालही में अखिलेश यादव ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी सपा करवाई है जॉइन, मुख्तार के बेटे को भी जॉइन करवाई जा सकती है सपा

अखिलेश को चाचा शिवपाल की नसीहत
अखिलेश को चाचा शिवपाल की नसीहत

Leave a Reply