सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बना राजस्थान, CM ने की कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील: देश भर में कोरोना की धीमी पढ़ती दूसरी लहर के बीच राजस्थान के लिए अच्छी खबर, पुरे देश में राजस्थान बना पहला राज्य जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं सबसे कम, कोरोना के कम होते मरीजों को लेकर राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की जनता से अपील, कहा- ‘सिर्फ 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान बन गया है पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य, यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में कोविड से नहीं हुई है कोई भी मृत्यु, लेकिन जरा सी लापरवाही होने पर पुन: बढ़ सकता है कोविड, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग इत्यादि का पालन बेहद है जरूरी, प्रदेश में अभी तक 1.10 करोड़ लोगों को दोनों डोज सहित कुल 4.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, सभी लोग समय पर जरूर लगवाएं अपनी वैक्सीन’

सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बना राजस्थान
सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बना राजस्थान

Leave a Reply