गोवा में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP के साथ उतरेगी मैदान में! सांसद राउत का बड़ा दावा: गोवा में एक चरण के लिए 14 फरवरी को होगा एक चरण में मतदान, आगामी चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र की प्रमुख पार्टी शिवसेना ने भी गोवा के चुनावी रण में उतरने का किया ऐलान, गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी लड़ सकती है एक साथ चुनाव! एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल 18 जनवरी को गोवा में सीट शेयरिंग को लेकर करेंगे चर्चा, वहीं शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साधा TMC और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना, बोले राउत- ‘गोवा में TMC अपने आप में बन गई है मुख्यमंत्री तो दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उसको छोड़ मुख्यमंत्री केजरीवाल है गोवा में बिजी’, उम्मीदवारों के चयन को लेकर बोले राउत- ‘हमारे उम्मीदवारों की सूची है तैयार, 18 जनवरी को इसपर होगी चर्चा और उसके बाद हम उम्मीदवारों की सूची की करेंगे घोषणा’