पंजाब के बाद केजरीवाल का गोवा प्लान, बोले- बहुमत ना मिलने पर भाजपा को छोड़ सभी विकल्प खुले

गोवा विधानसभा चुनाव का घमासान, कांग्रेस-भाजपा के मुकाबले में आप और TMC का तड़का, केजरीवाल ने गोवा के लिए पेश किया 13 सूत्रीय एजेंडा, पीएम मोदी पर कसा तंज- 'खुद पीएम मोदी ने दिया आम आदमी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट', चुनाव बाद बहुमत नहीं मिलने पर छोड़ा शिगूफा- भाजपा को छोड़ सभी के लिए विकल्प खुले

‘गोवा में केजरीवाल का बड़ा दांव’
‘गोवा में केजरीवाल का बड़ा दांव’

Politalks.News/GoaAssemblyelection. गोवा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एक नई रणनीति के तहत आगे बढ़ने की तैयारी कर ली है. आगामी 14 फरवरी को गोवा (Goa), पंजाब (Punjab) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक चरण में मतदान होना है और 10 मार्च को चुनावी नतीजों का एलान होने वाला है. गोवा में अगर मुख्य रूप से देखा जाए तो मुकाबला कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच देखा जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और टीएमसी (TMC) इस मुकाबले में तड़का लगाने में जुटी है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने गोवा के लिए 13 प्वाइंट का एजेंडा पेश किया है. साथ ही अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी केजरीवाल ने मीडिया से खुलकर बात की.

गोवा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष बचा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अन्य राज्यों में भी खुद को मजबूत करने में जुटी है, पंजाब के अलावा उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली मॉडल का सहारा ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता के लिए 13 पॉइंट का एजेंडा पेश किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी (आप) 1947 के बाद से देश की सबसे “ईमानदार” पार्टी है.’

यह भी पढ़े: बंगाल जैसी भगदड़ यूपी में, BJP की ध्रुवीकरण की रणनीति पर भारी पड़ेगी सपा की सोशल इंजीनियरिंग?

पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी को ‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई और पुलिस का सहारा लेकर मुझ पर और मनीष सिसोदिया पर छापा मारा. 21 पार्टी विधायकों को गिरफ्तार किया गया, 400 फाइलों की जांच के लिए आयोग का गठन किया लेकिन फिर भी उन्हें कुछ नहीं मिला. मैं तो यह कहना चाहता हूँ कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन तो हमारे डीएनए में है.’

वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि ‘क्या वह अन्य पार्टियों से गठबंधन करेंगे?’ इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने दो टूक अंदाज में कहा कि, ‘अभी मतदान होने दीजिये और परिणाम आने दें, यदि परिणाम आने के बाद यदि ऐसी स्थिति आती है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो बीजेपी को छोड़कर दूसरी पार्टियों से गठबंधन के सारे रास्ते खुले हैं. पहले गोवा की जनता के पास कोई विकल्प ही नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लेकिन अब लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: राजस्थान मेरा प्रदेश, मेरी मिट्टी, जो कुछ मिला यहीं से मिला, प्रदेश की जनता ही मेरी माई-बाप: पायलट

इस दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता के लिए 13 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया है इसके अनुसार:-

  1. रोजगार- प्रदेश की सत्ता में आने के बाद हम प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की पूरी कोशिश करेंगे. गोवा का युवा आज बहुत ज्यादा दुखी है रोजगार नहीं मिल रहा है. उनके साथ अन्याय हो रहा है, पैसे लेकर नौकरी दी जा रही है, इसको खत्म किया जाएगा, जिनको रोजगार नहीं मिलेगा उन्हें 3 हजार रूपये का भत्ता दिया जाएगा.
  2. माइनिंग- राज्य में खनन का बहुत बड़ा निहित स्वार्थ है, इस पर हमरा पूरा फोकस रहेगा.
  3. लैंड राइट्स- जिनको कई दशकों से लैंड राइट्स नहीं मिला हम उन्हें 6 महीने में नये लैंड राइट्स देंगे.
  4. शिक्षा- हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद हम शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव करेंगे, ताकि प्रदेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
  5. स्वास्थ्य- दिल्ली की तर्ज पर हम मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे.
  6. भ्रष्टाचार को पूरी तरह ख़त्म कर देंगे.
  7. 18+ महिला को 1000 देंगे.
  8. खेती से जुड़े मुद्दों को किसानों के साथ बैठकर खत्म किया जाएगा.
  9. व्यापार को सरल किया जाएगा और उद्योग मानदंडो को सरलीकृत किया जाएगा.
  10. पर्यटन को बढ़ाया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार मिले.
  11. बिजली- बिजली की कमी को ठीक किया जाएगा. 24 घंटे और फ्री में बिजली देंगे.
  12. पानी से जुड़ी समस्याओं को खत्म किया जाएगा.
  13. सड़कें ठीक करेंगे.

Leave a Reply