शायद और रेत भंडार ढूंढने की है यात्रा, काश अवैध खनन पर भी डाल देते नजर- संघ प्रमुख पर दिग्गी का तंज: संघ प्रमुख मोहन भागवत की नर्मदा परिक्रमा पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह का निशाना- ‘मोहन भागवत जी कर रहे हैं नर्मदा परिक्रमा, उत्तम स्वामी जी व शिवराज जी के भाई नरेंद्र मास्टर साहब से मिलने पधारे थे बरमान घाट, काश नर्मदा जी में रेत खनन से हो रही बर्बादी पर भी मोहन भागवत जी डाल देते नज़र, काश भागवत जी इस नर्मदा परिक्रमा कर रहे यात्री की भावना पर भी दे देते ध्यान, मोहन भागवत जी, नर्मदा जी में अवैध रेत खनन करने वाले तो स्वामी जी के चल रहे हैं साथ, शायद और रेत भंडार ढूंढने की है यात्रा’, दिग्विजय सिंह ने एक यात्री का ट्वीट भी लगाया है साथ जिसमें लिखा है- ‘खननबाज़ों के खिलाफ खनकती आवाज़, बाबा के लरज़ते होठों से गरजती आवाज़, बुत बने बैठे हैं लुटेरे,नर्मदा मैया की रेत के, अब सियासतदाओं की क्यूँ नहीं बरसती आवाज़, आप भी सुनें, पिछले चार महीने से, नर्मदा परिक्रमा करती, एक तरसती आवाज़’ इन दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत हैं नर्मदा की यात्रा पर

संघ प्रमुख पर दिग्गी का तंज
संघ प्रमुख पर दिग्गी का तंज
Google search engine