पत्रकारों के सवाल पर गु्स्साए गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना बोले- …जाओ दर्ज करवा दो केस: पत्रकारों के सवालों पर भड़के गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना, शनिवार को जयपुर के चौमूं शहर में नगरपालिका का एक साल पूरा होने पर हुआ समारोह का आयोजन, समारोह के मुख्य अतिथि थे मंत्री अशोक चांदना, समारोह में कोरोना गाइड लाइन्स की उड़ाई गई जमकर धज्जियां, मंत्री चांदना के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, स्वागत के बाद जब चांदना से पूछा पत्रकारों ने कि गाइडलाइन के अनुसार तय लोगों से ज्यादा है संख्या, इस पर पत्रकारों पर भड़क गए चांदना, कहा- ‘लोगों की संख्या काउंट करके दर्ज करा दो केस’, समारोह के दौरान चांदना ने नहीं लगाया हुआ था मास्क भी, भूमि पूजन के दौरान चांदना ने नहीं लगाया था मास्क, चांदना का यह वीडियो अब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे हैं चांदना की क्लास, सियासी गलियारों में है चर्चा, प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत लोगों से लगातार कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन्स की पालना की अपील, सीएम गहलोत लगातार कर रहे हैं लोगों से मास्क लगाने की अपील, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया है वीकेंड कर्फ्यू, इस बीच सरकार के मंत्री की मौजूदगी में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, कोरोना गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने पर लोगों के काटे जा रहे हैं चालान, लेकिन सरकार के मंत्री पत्रकारों को दे रहे हैं खुले आम चुनौती- ‘जाओ केस दर्ज करवा दो’

मंत्री अशोक चांदना बोले- ...जाओ दर्ज करवा दो केस
मंत्री अशोक चांदना बोले- ...जाओ दर्ज करवा दो केस

Leave a Reply