AIMIM प्रमुख ओवैसी ने आगामी यूपी चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिली जगह: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रत्याशियों के नाम आने लगे सामने, सभी राजनीतिक दल एक के बाद एक पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए कर रहे हैं अपने प्रत्याशियों की सूची जारी, इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी चुनाव के लिए पहली सूची की जारी, एमआईएम की पहली सूची में 9 सीटों के उम्मीदवारों हैं नाम, इनमें से 8 सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण में होना है मतदान और एक सीट पर 14 फरवरी को होगा मतदान, गाजियाबाद की लोनी सीट से डॉक्टर माहताब, हापुड़ की गढ मुक्तेश्वर सीट से फुरकान चौधरी, धौलाना सीट पर हाजी आरिफ, मेरठ की सिवाल खास सीट से रफत खान, सरधना सीट से जीशान आलम और किठोरे सीट से तस्लीम अहमद लड़ेंगे चुनाव, वहीं सहारनपुर जिले की बेहट सीट से अमजद अली और सहारनपुर देहात सीट से मरगूब हसन और बरेली जिले की बरेली सीट पर शाहीन रजा खान को बनाया गया है उम्मीदवार

ओवैसी ने आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट
ओवैसी ने आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट

Leave a Reply