आदित्य के अयोध्या दौरे पर शिवसेना ने लगाए पोस्टर- असली आ रहा है नकली से सावधान, राउत ने दिया बयान: महाराष्ट्र शिवसेना और एमएनएस के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर जारी जंग के बीच अब अयोध्या दौरे को लेकर शुरू हुई राजनीति, MNS प्रमुख राज ठाकरे के 5 जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे बाद अब शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी की 10 जून को अयोध्या दौरे की घोषणा, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को आदित्य ठाकरे के दौरे की तारीख को लेकर अधिकारिक ऐलान करते हुए कहा- कहा, ‘अयोध्या में शिवसेना के स्वागत की शुरू हो गई हैं तैयारियां, आदित्य ठाकरे देश भर से शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ 10 जून को जाएंगे अयोध्या ल और श्रीराम का लेंगे आशीर्वाद, ये बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं है, यह हमारे आस्था है.’ वहीं आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के एलान के साथ ही शिवसैनिकों ने अयोध्या के आसपास लगाए चर्चित पोस्टर, जिनमें लिखा है- ‘असली आ रहा है नकली से सावधान! जय श्रीराम’, शिवसेना द्वारा लगाए गए पोस्टर सियासी गलियारों में बने चर्चा का विषय

img 20220508 171556
img 20220508 171556

Leave a Reply