गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ FIR दर्ज, रेप, ब्लैकमेल सहित लगी कई गंभीर धाराएं: गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के सपने देख रहे युवा नेता रोहित जोशी पे लगे गंभीर आरोप, मंत्री के बेटे रोहित पर दक्षिण दिल्ली इलाके के सदर बाजार थाने में एक जीरो FIR की गई है दर्ज, जिसमें रोहित पर रेप और ब्लैकमेलिंग, अप्राकृतिक मैथुन के अलावा शारीरिक प्रताड़ना जैसे लगे हैं गंभीर आरोप, जिसके चलते कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है रोहित जोशी के खिलाफ, दिल्ली से यह मामला भेजा गया है सवाई माधोपुर के महिला थाने को, पीड़िता ने मंत्री के बेटे के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में धारा 376, 328, 312, 368, 377, 506 और 509 में दर्ज करवाया है मामला, मामले में पीड़िता ने बताया कि- रोहित जोशी ने सबसे पहले सवाई माधोपुर के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए, उसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार करता रहा दुष्कर्म, साथ ही अपने पिता महेश जोशी की राजनीतिक पहुंच का दिखाता था डर
RELATED ARTICLES