शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए, सुलगते हुए बम पर बैठे हैं सभी बागी- कार्यकारिणी की बैठक में बोले उद्धव: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे शिवसेना भवन, बैठक को संबोधित करते हुए बोले उद्धव ठाकरे- ‘बालासाहेब ठाकरे का नाम इस्तेमाल करने का नहीं है किसी को हक, किसी भी गद्दार को पार्टी में नहीं लिया जाएगा वापस, गुवाहाटी में बैठे सभी बागी विधायक बैठे हैं सुलगते हुए बम पर, एकनाथ शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए हैं, अगर इतना ही शोक है शिंदे को तो अपने पिता के नाम पर वोट मांग कर दिखाए एकनाथ शिंदे,’ शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है ख़त्म, बैठक में चार प्रस्ताव किये गए पास, शिवसेना ने लिया चुनाव आयोग जाने का फैसला, बालासाहेब ठाकरे के नाम का दुरूपयोग ना करने की चुनाव आयोग से की जाएगी अपील, बागियों के खिलाफ हर फैसला ले सकते हैं उद्धव, मराठी अस्मिता और हिंदुत्व के मुद्दे पर बनी रहेगी शिवसेना, कार्यकारिणी ने उद्धव के नेतृत्व पर जताया भरोसा

शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए- उद्धव
शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए- उद्धव
Google search engine

Leave a Reply