img 20221214 wa0202
img 20221214 wa0202

हाल ही में जोधपुर में शेरगढ़ के भूंगरा गांव के एक शादी वाले घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में करीब 25 लोगों की गई थी जान, हादसे में पहले ही प्रदेश और केंद्र सरकार से पीड़ितों के परिजनों और घायलों को विशेष आर्थिक पैकेज की मांग कर चुके नागौर सांसद और रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आज लोकसभा में उठाया इस मामले को, बेनीवाल ने कहा- ‘यह देश में सबसे वीभत्म हादसों में से है एक और पूरा देश खड़ा है उनके साथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है दो-दो लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा, अब केन्द्र सरकार को विशेष पैकेज की करनी चाहिए घोषणा,’ बेनीवाल ने सदन को बताया- ‘हादसे में गंभीर घायल 18 लोग अभी भी भर्ती हैं आइसीयू में, जोधपुर से आने वाले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने हादसे के पीड़ितों के लिए की थी पैकेज की घोषणा, यह मदद करनी चाहिए केन्द्र सरकार को, आज पूरा देश खड़ा है उन पीड़ितों के साथ,’ हादसे छठे दिन भी नहीं थमा है मौतों का सिलसिला, हादसे में अब तक 10 बच्चों सहित 25 लोगों की जा चुकी है जान

Leave a Reply