राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अनुशासनहीनता का दंश झेल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी तीनों नेताओं को नहीं मिली है क्लीन चिट, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से जाने के बाद तीनों नेताओं पर गिर सकती है गाज, जबकि हाल ही में एक रीजनल चैनल के जरिए उड़वाई गई थी यह अफवाह, कि बीती 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होने के पीछे जिम्मेदार मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को कांग्रेस आलाकमान ने दे दी है क्लीन चिट, लेकिन बुधवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने इस बात से किया साफ इनकार, और इसे फेक न्यूज दिया करार, मीडिया से बात करते हुए वेणुगोपाल ने कहा- यह गलत खबर है कि तीनों नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की ओर से दे दी गई है क्लीन चिट, अभी यह मामला अनुशासन कमेटी के सामने है पेंडिंग, अभी इस पर नहीं हुआ है अंतिम फैसला, ऐसे में वेणुगोपाल ने यह साफ कर दिया है कि अभी इन तीनों नेताओं को नहीं दी गई है क्लीन चिट, बीती 25 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक की जगह मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर हुई समानांतर विधायकों की बैठक , और वहीं से 91 विधायक पहुंचे स्पीकर सीपी जोशी के निवास पर, जहां सबने स्पीकर को सौंप दिए अपने इस्तीफे, वहीं विधायक दल की बैठक करवाने जयपुर पर्यवेक्षक बनकर आए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे मामले को माना था गंभीर, इसके बाद महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को दिया गया था कारण बताओ नोटिस, बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आने के कारण अभी नहीं लिया गया है इस पर कोई एक्शन, जबकि यात्रा के बाद तीनों नेताओं पर कार्रवाई होना माना जा रहा है तय