मेघालय में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और एनपीपी को लगा बड़ा झटका, दोनों पार्टी के कुल तीन विधायक भाजपा में हुए शामिल, इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक ने भी जॉइन की भाजपा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चारों को दिलाई पार्टी की सदस्यता, जिन विधायकों ने थामा है भाजपा का दामन, उनमें एनपीपी के बेनेडिक्ट मारक और फैरलीन संगमा तथा टीएमसी के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग हैं शामिल, इसके अलावा निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी ली पार्टी की सदस्यता, इससे पहले तीनों विधायकों में बीती 28 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर सौंप दिया था अपना इस्तीफा