कांग्रेस के धरने में मंच पर नहीं आए और कार्यक्रम खत्म होने के पहले ही चले गए शांति धारीवाल: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का सिविल लाइंस फाटक पर धरना प्रदर्शन, धरने के दौरान दिखा अजब नजारा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी पहुंचे पार्टी के धरने में लेकिन मंच से बनाई दूरी, यहां तक महेश जोशी खुद लेने आए शांति धारीवाल को मंच पर चलने के लिए लेकिन नहीं माने धारीवाल, थोड़ी देर धरने में शामिल होने के बाद वापस लौट गए धारीवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी नहीं किया इंतजार और सीएम के आने से पहले चले गए धारीवाल, हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं पहुंचे आज के कार्यक्रम में, अब सियासी गलियारों में चली चर्चा, आखिर किस कारण से मंच पर नहीं बैठे शांति धारीवाल, कहीं सचिन पायलट का पहले से मंच पर होना तो नहीं बना इसकी वजह, अब हर कोई खोज रहा इसका जवाब?

Img 20210115 Wa0193
Img 20210115 Wa0193

Leave a Reply