शांति धारीवाल और महेश जोशी को भी बिना नोटिस दिए तुरन्त किया जाना चाहिए बर्खास्त- मदेरणा ने उठाई मांग: राजस्थान कांग्रेस में आलाकमान की नाफरमानी के चलते गहलोत समर्थक तीन नेताओं को थमाया गया कारण बताओ नोटिस, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को जारी किया गया शो कॉज नोटिस, जिसका जवाब इन तीनों को देना है अगले 10 दिनों में, खबर के सामने आने के बाद पहले से लगातार इन बागी नेताओं पर निशाना साध रही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने की तीनों को बर्खास्त करने की मांग, देर रात किए गए ट्वीट में दिव्या ने लिखा- जिस तरह से सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को बिना नोटिस के किया गया था मंत्रिमंडल से बर्खास्त, उसी तरह से अब शांति धारीवाल और महेश जोशी को भी किया जाना चाहिए तुरंत प्रभाव से बर्खास्त, क्योंकि इन दोनों ने हाईकमान को खुलेआम दी है चुनौती, इससे पहले मदेरणा ने धारीवाल के घर पर हुई बैठक का वीडियो भी किया था शेयर, जिसमें धारीवाल विधायकों को कर रहे हैं संबोधित, मदेरणा ने लिखा की साफतौर पर हाई कमान को दी जा रही है चुनौती

img 20220928 wa0146
img 20220928 wa0146
Google search engine