क्लीनचिट के बाद सीएम गहलोत जा रहे दिल्ली, सोनिया से मुलाकात के बाद क्लियर होगा सत्ता या संगठन?: राजस्थान कांग्रेस में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर में जा रहे हैं दिल्ली, रविवार को हुए हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे में मिली क्लीन चिट के बाद सोनिया गांधी से सीएम गहलोत करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, मुलाकात के दौरान अगर सोनिया गांधी कहती हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए, तो माना जा रहा है सीएम गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दाखिल कर सकते हैं नामांकन, हालांकि गहलोत के नामांकन को लेकर अभी भी संशय है बरकरार, वहीं अगर सीएम गहलोत भरेंगे नामांकन तो मुख्यमंत्री के लिए क्या अभी भी सचिन पायलट का नाम होगा फाइनल? या आलाकमान सीएम गहलोत और गुट के विधायकों की मांग के आगे होगा नतमस्तक? फिर ऐसे में क्या होगा पायलट का राजनीतिक भविष्य? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे सोनिया-गहलोत की इस अहम मुलाकात के बाद